गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आगामी छठ महापर्व को लेकर पूरे जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बरहरवा प्रखण्ड के सतगाछी पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर ग्राम स्थित जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के निजी आवासीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार की उपस्थिति में न्यू स्टार क्लब, मुंसी पोखर के सदस्यों ने नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष को पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें छठ महापर्व में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

आमंत्रण स्वीकार करते हुए जिलाध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व सूर्योपासना का महापर्व है, जिसमें श्रद्धालु डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व में भक्तगण पूरी निष्ठा और पवित्रता के साथ उपवास रखते हैं और पूरे अनुशासन के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।
बरकत खान ने आगे कहा कि बरहरवा राजमहल रोड स्थित मुंसी पोखर में छठ पूजा का आयोजन हर वर्ष अत्यंत भव्यता के साथ किया जाता है। यहां का पंडाल, लाइटिंग और सजावट वर्षों से आकर्षण का केंद्र रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 40 से 50 वर्षों से यहां छठ पूजा का आयोजन विशेष श्रद्धा और परंपरा के साथ होता आ रहा है, और इस बार भी पूजा स्थल की सजावट, स्वच्छता और व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूजा के दौरान सावधानी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, ताकि यह पर्व पूरी शांति और उल्लास के साथ संपन्न हो सके।
इस अवसर पर न्यू स्टार क्लब के सदस्य — राजेश झा, निताय सरकार, नित्यानंद मिश्रा, पंकज कुमार (रिंकू), संजय दास, जीतू साह, संदीप कुमार, प्रदीप दास सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आगामी छठ पूजा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।