गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के मद्देनज़र ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, साहिबगंज के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक साहिबगंज से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने किया।
बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपते हुए दीपावली के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़, यातायात जाम, व्यापारियों की सुरक्षा एवं ग्राहकों की सुविधा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस और दीपावली के दौरान बाजारों में भारी भीड़ रहती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि ग्राहकों को खरीदारी में असुविधा न हो और व्यापार सुचारू रूप से संचालित हो सके।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी सुझाव दिया कि शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, फायर ब्रिगेड वाहनों की उपलब्धता तथा पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए। इस दौरान सदस्यों ने शहर में हो रही नाजायज वसूली का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव द्वारा प्रवेश शुल्क बंद करने का पत्र जारी होने के बावजूद कुछ स्थानों पर अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दीपावली पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा और यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी और वे स्वयं पूरे प्रबंधन की निगरानी करेंगे। यदि किसी प्रकार की नाजायज वसूली की सूचना मिलती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष), अंकित केजरीवाल (सचिव), जाहिद खान (सह सचिव), विवेक कुमार (कोषाध्यक्ष) एवं राहुल जायसवाल (उप कोषाध्यक्ष) सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।