जल–संरक्षण, हरित आवरण विस्तार और किसानों की आय वृद्धि की दिशा में धरनी पहाड़ परियोजना बनी मिसाल
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को भेटाटोला पंचायत के कालिदासपुर गांव स्थित नाबार्ड प्रायोजित धरनी पहाड़ जलछाजन परियोजना के अंतर्गत विकसित किए गए काजू बागान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों द्वारा की जा रही खेती में विविधता, जल–संचयन मॉडल और प्लांटेशन व्यवस्था की सराहना की।

उपायुक्त ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से जिले में लगभग 500 एकड़ क्षेत्र में काजू एवं आम का प्लांटेशन कराया गया है, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि अनुपजाऊ एवं बंजर भूमि को उत्पादक बनाना इस परियोजना की सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे न केवल हरित आवरण बढ़ा है बल्कि गांव के किसानों को सशक्त आजीविका का नया स्रोत मिला है।
इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल बना प्रेरक उदाहरण
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि धरनी पहाड़ जलछाजन मिशन के अंतर्गत—
- चेक डैम निर्माण,
- जल संरक्षण,
- मिट्टी संरक्षण
- तथा बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने जैसे प्रयासों ने इस क्षेत्र में एक सफल “इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल” तैयार किया है।

यह मॉडल जिले के अन्य प्रखंडों में भी विस्तार योग्य है, ताकि अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि “स्थानीय किसान भाइयों ने क्रॉप डायवर्सिफिकेशन अपनाकर अपनी आय बढ़ाई है, यह पाकुड़ जिले के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन है।”
कृषि के साथ पर्यावरण संरक्षण का संतुलित स्वरूप
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पौधों की स्थिति, सिंचाई व्यवस्था, रख-रखाव, सुरक्षा एवं निगरानी तंत्र की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
- पौधारोपण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए,
- सिंचाई की सतत व्यवस्था सुनिश्चित हो,
- पौधों की सुरक्षा और रख–रखाव में किसी प्रकार की लापरवाही न हो
उपायुक्त ने कहा कि यह पहल हरित आवरण वृद्धि, जल–संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और आजीविका संवर्द्धन—चारों मोर्चों पर उत्कृष्ट परिणाम दे रही है।

काजू बागान से खुले नए आर्थिक अवसर
परियोजना के तहत विकसित काजू प्लांटेशन से भविष्य में किसानों को बेहतर आय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि—
“काजू प्लांटेशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय रोजगार—दोनों लक्ष्यों को साधने वाली यह योजना जिले के लिए माइलस्टोन साबित होगी।”