गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने रविवार को महेशपुर प्रखंड के बडकियारी, देवीनगर, अभुआ और जयनगरा पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान सांसद ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए आवश्यक आश्वासन दिया। सांसद के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

इस दौरान श्री हांसदा ने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचाने की है, और इसी दिशा में गाँव-गाँव जाकर योजनाओं के सही क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित जन–समस्याओं और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली व्यवस्था, सिंचाई, मनरेगा कार्य और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दे सांसद के समक्ष रखे, जिस पर श्री हांसदा ने कहा कि “जनता की हर समस्या प्राथमिकता है, विकास कार्यों में किसी भी हाल में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
दौरे के दौरान प्रमुख रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदुद

कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सांसद के इस दौरे से क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच संवाद को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों ने समस्या समाधान को लेकर सकारात्मक भरोसा जताया और सांसद हांसदा को धन्यवाद दिया।

