गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने रविवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित की जाएं।

सुरक्षा और साफ-सफाई पर विशेष जोर
सांसद ने घाटों की बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा सहायता, पेयजल सुविधा तथा घाट तक पहुंचने वाले रास्तों की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा—
“छठ महापर्व आस्था और लोक परंपरा का सबसे बड़ा पर्व है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” — विजय कुमार हांसदा, सांसद
प्रशासन को दिया स्पष्ट निर्देश
निरीक्षण के क्रम में सांसद ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि—
- जर्जर सीढ़ियों एवं घाटों की मरम्मत तत्काल कराई जाए
- पर्याप्त लाइट, जनरेटर एवं सुरक्षा बल की व्यवस्था हो
- एनडीआरएफ/होमगार्ड गोताखोर तैनात रहें
- भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग और कंट्रोल रूम बनाया जाए
- महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती हो
जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष सहित जिला प्रशासन एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने भी घाटों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए।

स्थानीय लोगों में उमंग
छठ की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। निरीक्षण के बाद व्रतियों एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
धार्मिक आस्था और जनभागीदारी से जुड़ा छठ महापर्व राजमहल में शांति, गरिमा और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हो — इसी उद्देश्य से तैयारियाँ जारी हैं। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व तक नियमित रूप से मानिटरिंग की जाए और किसी भी लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


