गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
छठ महापर्व के संध्या अर्घ संपन्न होने के बाद नगर परिषद, साहिबगंज की ओर से शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा अर्घ अर्पण के बाद घाटों पर फैले पूजन सामग्री और अन्य कचरे की सफाई तत्काल की गई, जिससे घाटों की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखा जा सके।

नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर देर शाम तक सफाई कर्मियों की टीम घाटों पर सक्रिय रही। सफाई कर्मियों ने न केवल गंगा घाटों की बल्कि आसपास के गलियों और पहुंच मार्गों की भी पूरी तरह सफाई की, ताकि प्रातःकालीन अर्घ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुगंधित और सौम्य वातावरण मिल सके।
प्रशासक श्री सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में नगर परिषद के पर्यवेक्षकगण, सफाई निरीक्षक और सफाई मित्रों ने अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भाग लिया। सभी ने “स्वच्छ साहिबगंज – सुंदर साहिबगंज” के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अभियान के दौरान घाटों से पूजन सामग्री, फूल-माला, दीपक अवशेष और प्लास्टिक जैसी अपशिष्ट वस्तुओं को एकत्र कर सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया गया। नगर परिषद की इस त्वरित पहल से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों में प्रसन्नता देखी गई।
प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि —
“स्वच्छता केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, संस्कार और सामूहिक चेतना से जुड़ा हुआ जन-आंदोलन है। हर नागरिक को इस अभियान का सहभागी बनना चाहिए।”
नगर परिषद साहिबगंज की यह पहल छठ महापर्व के पावन अवसर पर स्वच्छता और जन-सेवा की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करती है।


