गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
लोक आस्था, अनुशासन और पवित्रता के प्रतीक छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार की शाम राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार हांसदा एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने बरहरवा नगर के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

छठ घाटों पर पहुँचकर दोनों नेताओं ने घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया और उनकी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने का आश्वासन दिया।
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने इस अवसर पर कहा कि —
“लोक आस्था, अनुशासन और पवित्रता का प्रतीक महापर्व छठ हम सभी को सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का संदेश देता है। यह पर्व न केवल हमारी संस्कृति की धरोहर है, बल्कि माताओं और बहनों की अटूट श्रद्धा, त्याग और समर्पण का प्रतीक भी है। मैं समस्त व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”
वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने कहा —

“छठ महापर्व आस्था, पवित्रता और लोक एकता का प्रतीक है। इसे शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। समिति एवं प्रशासन से मेरा आग्रह है कि किसी भी श्रद्धालु या व्रती को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूर्ण ध्यान रखा जाए।”
छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। नेताओं ने घाटों की साफ-सफाई, जलस्तर और प्रकाश व्यवस्था की भी सराहना की तथा श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता और संयम का विशेष ध्यान रखें ताकि यह पर्व सुखद एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

