गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आस्था, श्रद्धा और लोक परंपरा के महापर्वछठ पूजा के अवसर पर मंगलवार की संध्या राजमहल के सूर्यदेव घाट में भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजमहल विधायक आदरणीय मो. ताजउद्दीन उर्फ एम. टी. राजा जी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं और व्रतियों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

विधायक एम. टी. राजा ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था, स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे पर्व के दौरान स्वच्छता और सामूहिक सौहार्द की परंपरा को बनाए रखें।

इस दौरान छठ पूजा समिति की ओर से विधायक एम. टी. राजा का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा और पूरा घाट “छठ मइया के जयकारों” से गूंज उठा।

मौके पर थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, डॉ. सलखू चंद्र हांसदा, समिति के संरक्षक श्री जयदेव दत्ता, अध्यक्ष श्री संजीव कुमार दे, सचिव श्री देव कुमार दत्ता उर्फ काल्टू दत्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. ओमजय कुमार, जगदंबा सिंह, गौरव, स्मित चौरसिया, राजीव बर्मन सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण व भव्य माहौल में संपन्न हुआ।
