मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजना से पूरा हुआ पक्के घर का सपना
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
गरीबों को पक्के घर का सपना साकार करने वाली राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “अबुआ आवास योजना” के तहत बुधवार को पाकुड़ जिले में एक साथ 250 लाभुकों ने अपने नवनिर्मित पक्के घरों में गृह प्रवेश किया। जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित इस सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में लाभुकों ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर अपने नए घरों में प्रवेश किया।

इस अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। पूरे जिले में यह आयोजन उत्सव जैसा माहौल लिए रहा, जहाँ लाभुकों के चेहरे पर नए जीवन की उम्मीद और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।

गरीबों का पूरा हुआ पक्के घर का सपना
कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे पहले कच्चे घरों में कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत करते थे, लेकिन अबुआ आवास योजना ने उन्हें सुरक्षा और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन, पाकुड़के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

लाभुकों ने कहा कि अब बारिश या ठंड के मौसम में चिंता नहीं करनी पड़ती। राज्य सरकार की इस योजना ने उन्हें “अपना घर” का सपना साकार कर दिया है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने दी शुभकामनाएं, कहा – हर पात्र को मिले योजना का लाभ
जिले के उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी लाभुकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “अबुआ आवास योजना” राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक बेघर एवं जरूरतमंद परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन कमरों वाले पक्के मकान के साथ-साथ शौचालय एवं नल से जल योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रह जाए।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ सामूहिक आयोजन
सभी प्रखंडों में आयोजित गृह प्रवेश समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान लाभुकों को गृह प्रवेश के साथ-साथ उपहार स्वरूप प्रेशर कुकर प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह योजना ग्रामीण इलाकों में सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण का उदाहरण बन रही है, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
खुशी से झूमे लाभुक, गूंजा “अबुआ घर, अबुआ गौरव” का नारा
गृह प्रवेश के दौरान कई लाभुकों की आँखों में खुशी के आँसू झलकते दिखे। हर किसी के चेहरे पर नई उम्मीद और आत्मविश्वास की झलक थी। कई पंचायतों में लाभुकों ने “अबुआ घर, अबुआ गौरव” का नारा लगाकर राज्य सरकार की इस पहल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

