गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड स्थित पटवारी धर्मशाला में इस वर्ष भी श्री श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर धर्मशाला में प्रबंधकों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
श्याम भक्त मंडल के सदस्य राजकुमार पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि1 नवंबर (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे ठाकुरबाड़ी से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पटवारी धर्मशाला स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु झांकियों, ध्वजों और भक्ति संगीत के साथ शामिल होंगे।
शोभायात्रा के उपरांत श्री श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन रस और नृत्य-नाटिका का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भंडारे की विशेष व्यवस्था रहेगी।

बैठक में आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं ताकि कार्यक्रम भव्य और सफल रूप से संपन्न हो सके।
इस अवसर पर शशि अग्रवाल, घनश्याम पटवारी, महेश अग्रवाल, सोनू केडिया, मनीष चौधरी, रविकांत अग्रवाल, संदीप डालमिया, श्रवण डोकानिया, रंजन पटवारी, अंकित चौधरी, सोनु अग्रवाल सहित अनेक श्याम भक्त उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों में भी इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। भक्तगण श्याम नाम के जयघोष के साथ आगामी कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
