गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्पाद अधीक्षक, पाकुड़ ने विभागीय कार्यों, राजस्व वसूली की अद्यतन प्रगति, जिले में संचालित शराब दुकानों की स्थिति तथा नियंत्रण उपायों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी।

बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि —
— जिले की किसी भी शराब दुकान में एमआरपी (Maximum Retail Price) से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री कदापि नहीं होनी चाहिए।
— इसके लिए नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जाए तथा उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शराब दुकानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरे हर समय कार्यशील अवस्था में रहें, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का तत्काल संज्ञान लिया जा सके। उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औचक निरीक्षण कर कैमरों की स्थिति एवं बिक्री प्रक्रिया की निगरानी करें।
उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा कि अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं उत्पाद विभाग के बीच सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि —
“अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर जिला प्रशासन की नीति स्पष्ट है — शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance)। दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
बैठक में उत्पाद अधीक्षक के अलावा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी को राजस्व वसूली बढ़ाने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा जनहित में उत्पाद विभाग के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
