गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिले में फर्जी आधार कार्ड निर्माण पर प्रभावी रोकथाम एवं आधार नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी वीएलई (Village Level Entrepreneur) कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी या गलत जानकारी के आधार पर आधार कार्ड का निर्माण नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि “आधार पंजीकरण एक संवेदनशील कार्य है, अतः प्रत्येक आवेदन की बायोमेट्रिक सत्यापन एवं दस्तावेजों की सघन जांच अनिवार्य रूप से की जाए।”

उपायुक्त मनीष कुमार ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी नामांकन केंद्र पर अनियमितता या फर्जीवाड़े की शिकायत पाई जाती है, तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज करने तक की प्रक्रिया शामिल होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से आधार नामांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएगा ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने सभी वीएलई कर्मियों से कहा कि नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता से बचें। साथ ही आधार पंजीकरण कार्य में निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें ताकि जिले में आधार से जुड़ी सेवाओं में विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं वीएलई कर्मी उपस्थित रहे।
