गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ मुख्य बाजार स्थित भगत मोहल्ला में बीती शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक आभूषण दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने और नगदी की चोरी कर ली। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी अरुण सोनी की आभूषण दुकान में चोरों ने ईंट की दीवार काटकर प्रवेश किया और उसके बाद शटर खोलकर अंदर रखे कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान में रखे लगभग आठ से दस लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और करीब दस हजार रुपये नगद चोरी कर लिए।

पीड़ित अरुण सोनी ने बताया कि चोरी हुए सामान में लगभग चार किलो चांदी और पच्चीस ग्राम सोना शामिल है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब दुकान खोली गई तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। फौरन उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृतुंजय कुमार पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके अलावा राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। पुलिस ने दुकान से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले भी तीनपहाड़ बाजार में आभूषण की दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

