गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे जनता दरबार में मंगलवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी नागरिक पहुंचे। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित इस दरबार में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखीं।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेंशन भुगतान में देरी, पेयजल संकट, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, बिजली आपूर्ति में बाधा, शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य विभागीय शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उपायुक्त हेमंत सती ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराया जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपायुक्त कार्यालय को सौंपी जाए, ताकि मॉनिटरिंग और पारदर्शिता बनी रहे।
जनता दरबार के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी-सह-जन सूचना कोषांग प्रभारी मनोज मनजीत भी उपस्थित रहे। उन्होंने आम नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में शीघ्र एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
साहिबगंज में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस पहल से प्रशासनिक कार्यसंस्कृति में पारदर्शिता आई है तथा शासन और जनता के बीच संवाद को नई दिशा मिली है। नागरिक अब बिना किसी मध्यस्थ के अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख पा रहे हैं। इससे लोगों में यह विश्वास मजबूत हुआ है कि प्रशासन उनकी बात सुनने और समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

