गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में आज जिला खनन विभाग की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित खनन कार्यों, राजस्व वसूली, अवैध खनन एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुपालन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के आरंभ में उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से राजस्व वसूली की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। लंबित वसूली वाले मामलों में त्वरित कार्रवाई करने को कहा ताकि राजस्व हानि की कोई संभावना न रहे।
उपायुक्त श्री सती ने विशेष रूप से अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर कड़ा रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित किसी भी अवैध ईंट भट्ठे को बख्शा नहीं जाएगा। सभी प्रखंडों में ऐसे भट्ठों की 15 दिसंबर 2025 तक पहचान कर उन्हें पूर्णतः ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण और खनन नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पदाधिकारी इसमें ढिलाई बरतेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

बैठक में उपायुक्त ने खनन पट्टों की मापी कार्य को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मापी कार्य पारदर्शिता और सटीकता के साथ किए जाएं, ताकि भविष्य में राजस्व संबंधी विवाद या हानि की स्थिति न उत्पन्न हो।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने यह भी कहा कि खनन कार्यों की नियमित मैदानी निगरानी की जाए तथा स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाया जाए।

