गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला निर्वाचन व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त हेमंत सती ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित EVM वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों की सुरक्षा, रखरखाव एवं प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में स्थापित सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म मूल्यांकन किया तथा सभी निर्वाचन सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि EVM और वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने वेयरहाउस में फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी उपकरण नियमित रूप से कार्यशील स्थिति में बने रहें और सुरक्षा कर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

उपायुक्त श्री सती ने कहा कि –
“पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए EVM की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर स्तर पर सतर्कता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।”
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता गौतम भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वेयरहाउस की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था का अवलोकन किया।

