गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में साहिबगंज जिला पुलिस की ओर से आज जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, जवानों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने एक साथ स्वर मिलाकर राष्ट्रगान के प्रति अपनी श्रद्धा और एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन देशभक्ति के माहौल में किया गया, जहां तिरंगे झंडे की शोभा और राष्ट्रगीत की गूंज से पूरा वातावरण ओतप्रोत हो उठा। इस सामूहिक गायन में पुलिस लाइन, समाहरणालय परिसर, स्टेशन चौक, गांधी मैदान सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा अपने संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है। 150 वर्ष पूरे होने का यह अवसर हमें अपने देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में इसके योगदान और राष्ट्रीय एकता की भावना को पुनः स्मरण करने का अवसर देता है।”
साहिबगंज पुलिस द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त बनाना तथा युवाओं को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करना रहा।
