गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में आज पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, लाभुकों तक योजनाओं की पहुँच एवं लक्ष्य प्राप्ति की स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए दो गाय योजना, पाँच गाय योजना, दस गाय योजना एवं पचास गाय योजना के अंतर्गत लाभुकों को गाय वितरण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो गाय योजना एवं पाँच गाय योजना को शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि एवं पशुधन संवर्धन को प्रोत्साहन मिल सके।

उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना तथा पशुपालन के माध्यम से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों के चयन से लेकर पशुधन वितरण तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध होनी चाहिए।
बैठक में बकरा विकास योजना, सूकर वितरण योजना, बत्तख चुजा वितरण योजना सहित अन्य पशुपालन कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता, जवाबदेही और लाभुक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, गव्य विकास पदाधिकारी राम सरिक प्रसाद सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

