गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों में झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी (JSLPS) द्वारा सामूहिक शपथ कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन किया गया। जिले भर के कुल 702 ग्राम संगठनों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लेते हुए सामाजिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकजुट होकर संकल्प लिया।

कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ और समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति ने इसे एक जन-जागरूकता अभियान के रूप में सशक्त बनाया। सभी जगहों पर प्रतिभागियों ने जेंडर समानता, बाल विवाह उन्मूलन, महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा की रोकथाम, तथा डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने हेतु सामूहिक शपथ ली।

स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर लिए गए इन संकल्पों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन, सामाजिक न्याय और सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देने का सशक्त संदेश दिया।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित शपथ समारोहों के माध्यम से लोगों में जागरूकता, समानता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

स्थानीय लोगों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम साहिबगंज जिले में सामाजिक सुधार और समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास साबित हुआ।

