गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को साहिबगंज कारा परिसर में एक विशेष मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कारा में कार्यरत सभी गृहरक्षकों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें एचआईवी/एड्स से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

शिविर के दौरान सीमित बंदियों को भी एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक रहने, सुरक्षा के उपाय अपनाने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। विशेषज्ञों द्वारा आयोजित जागरूकता सत्र में एड्स से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए रोकथाम, लक्षण और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता काराधीक्षक परमेश्वर भगत ने की। इस दौरान डॉ. मोहन मुर्मू, कारा चिकित्सक, उमेश कुमार यादव, कारा मिश्रक, एवं जगत मोहन मंडल, कारा परिशायक मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े महत्व पर जागरूक किया और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर बल दिया।
कारा प्रशासन के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य कारा परिसर में स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करना, सकारात्मक वातावरण तैयार करना और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कारा कर्मियों एवं चिकित्सा टीम के सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

