रांची।
बिहार में एनडीए के दोबारा सत्ता में लौटने पर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं रांची के चर्चित समाजसेवी निपु सिंह ने जदयू नेता धर्मेंद्र तिवारी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। निपु सिंह मंगलवार को रांची स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने लड्डू खिलाकर एनडीए की जीत पर अपनी खुशी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताकर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। सिंह ने कहा, “यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं है, यह विकास की जीत है। बिहार की जनता आज भी उस ‘जंगल राज’ को याद करती है और इसलिए उन्होंने स्थिरता एवं प्रगति को चुना है।”
निपु सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि एनडीए सरकार द्वारा किए गए वादों को अब तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए उनके दिल जीतने का काम करे।
जदयू नेता धर्मेंद्र तिवारी ने भी निपु सिंह के आगमन और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। जदयू कार्यालय में हुई इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार किया।
एनडीए सरकार गठन पर समाजसेवी निपु सिंह ने जदयू नेता को मिठाई खिलाकर दी बधाई, कहा — “यह विकास की जीत है”
