रांची।
षष्ठम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में गरिमामय माहौल देखने को मिला। सत्र प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो का हार्दिक स्वागत एवं अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच शिष्टाचार भेंट के दौरान आगामी शीतकालीन सत्र से जुड़ी विभिन्न संसदीय प्रक्रियाओं और विधायी कार्यों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने सत्र को सुचारु, सारगर्भित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप संचालित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
झारखंड विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जिसमें राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों और नीतिगत विषयों को सदन के पटल पर रखने वाली है। वहीं विपक्ष भी अनेक जनहित मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है, जिससे सत्र के कई दिनों तक सदन में बहस और विचार-विमर्श का माहौल रहने की संभावना है।
सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया जाना लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति संवेदनशीलता और परस्पर सौहार्द का प्रतीक माना जा रहा है। यह पहल इस उम्मीद को मजबूत करती है कि शीतकालीन सत्र सहयोग, संवाद और सकारात्मक विमर्श के साथ आगे बढ़ेगा।
कार्यवाही से पहले स्पीकर कक्ष में हुई यह मुलाकात राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से भी महत्वपूर्ण रही, क्योंकि यह राज्य की विधायी गतिविधियों के सहज संचालन का संदेश देती है।
