गोपाल शार्मा
झारखंड/ साहेबगंज
लोकसभा चुनाव 2024 को सफल आयोजन हेतु आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में की गई । उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी मतदाता हैं जो अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए मतदान नहीं कर सकते हैं, उन्हें चिन्हित कर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान शत प्रतिशत कराना है।
पोस्टल बैलेट के नियमों, मुख्य बातों एवं अनिवार्य सेवा से संबंधित जानकारी नोडल पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दिशा निर्देश के अनुसार जानकारी दी गई जिससे जिले में मतदाताओं की संख्या में कमी ना हो।
मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार , उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू,नगर परिषद प्रशासक सोमा खण्डाईत एवं सभी नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए।