गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिले में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण परियोजना को लेकर आज दिल्ली से पहुँची छह सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेषज्ञ टीम ने मौजा हाजीपुर बिट्टा स्थित चिह्नित भूमि का विस्तृत भौतिक निरीक्षण किया। टिम के भौतिक निरीक्षण हेतु अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत एवं सदर सीओ बास्कीनाथ टुडू प्राधिकृत किए गए हैं। टीम ने स्थल पर पहुँचकर पूरे क्षेत्र का तकनीकी मूल्यांकन किया और परियोजना की व्यवहार्यता से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं का अध्ययन किया।

निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने विशेष रूप से रनवे निर्माण के लिए आवश्यक भू-आकृति, भूमि की मजबूती, मिट्टी की गुणवत्ता तथा संभावित अवरोधों का परीक्षण किया। साथ ही जल निकासी प्रणाली, मानसूनी जलप्रवाह, आसपास के प्राकृतिक ढाँचों और भौगोलिक परिस्थितियों का बारीकी से अवलोकन किया गया। डोमेस्टिक एयरपोर्ट एवं एयर कार्गो हब निर्माण हेतु प्रस्तावित 494.30 एकड़ भूमि चिन्हित कर लिया गया है चिह्नित भूमि सरकारी एवं रैयती दोनों प्रकार की है।

टीम ने बताया कि हवाई अड्डा निर्माण के लिए चयनित भूमि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और जिले के विकास को नई दिशा दे सकती है। निरीक्षण में शामिल इंजीनियरों व एविएशन विशेषज्ञों ने स्थल के विभिन्न हिस्सों का सर्वेक्षण कर रनवे संरेखण, सुरक्षा क्षेत्र, टर्मिनल भवन की संभावित स्थिति तथा यातायात पहुँच मार्ग से संबंधित प्रारंभिक आकलन तैयार किया।

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी टीम को पूरे क्षेत्र से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, नक्शे और भू-अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई। निरीक्षण के बाद टीम द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार और संबंधित विभागों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर हवाई अड्डा निर्माण की अगली प्रक्रिया तय होगी।
जिले में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह परियोजना पूरी होने पर साहेबगंज न सिर्फ हवाई संपर्क से जुड़ेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

