गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
वरिष्ठ पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल, पाकुड़ में कुछ लोग मादक पदार्थों का क्रय–विक्रय तथा सेवन कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल ने जब बीड़ी श्रमिक अस्पताल परिसर में छापामारी की तो वहां से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 08 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 1.76 ग्राम) तथा नगद ₹5790 बरामद किए गए।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शाहिद अंसारी उर्फ पप्पु (पिता स्व. जमील अंसारी, साकिन नया टोला, आजाद नगर, थाना पाकुड़ नगर, जिला पाकुड़) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से मादक पदार्थों का धंधा कर रहा था। उसने यह भी खुलासा किया कि पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बंद रेलवे क्वार्टर में स्थित सोनाजोड़ी स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के लॉकर्स से चोरी की एक घटना को भी उसने अंजाम दिया था। चोरी की गई वस्तुओं में स्मार्ट टीवी, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जिन्हें बाद में बेच दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं में शामिल सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार तस्कर को पाकुड़ नगर थाना लाकर कांड संख्या 231/2025, दिनांक 31/08/2025, धारा 21(a)/22(a) NDPS Act 1985 के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

छापामारी दल में कुमार अरविंद बेदिया, अंचलाधिकारी, पाकुड़, पु०अ०नि० बलवंत दुबे, पु०अ०नि० मिथुन रजक, आ०/399 खुबवल यादव, आ०/246 समरे बारिक, डॉग स्क्वायड एवं मोबाइल जवान, पाकुड़ मुख्य रूप से शामिल थें।
इस सफल कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।