गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
छठ महापर्व के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने साहिबगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ गंगा घाटों का व्यापक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, पेयजल, चेंजिंग रूम, साउंड सिस्टम, साइनेज तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की बारीकियों को परखा गया, ताकि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण अभियान में परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, सिटी मैनेजर वीरेश कुमार सहित नगर परिषद एवं संबंधित विभागों के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

