2024 के लोकसभा चुनाव के प्रणाम के बाद लगातार पुरे देश में मुस्लिमों पर हमला तेज़ हो गया है। कई जगहों पर मॉब लिंचिंग भी हुई है। बुलडोज़र की गैरकानूनी करवाई भी हुई है। इन सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुऐ पुरे मुस्लिम समाज की और से नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी, श्री अखिलेश यादव जी, श्रीमती ममता बनर्जी जी, श्री सरद पवार जी, श्री एम. के. स्टालीन जी, श्री तेजस्वी यादव जी, श्री हेमंत सोरेन जी को एक खुला पत्र लिखा गया है।
प्रिय श्री राहुल गांधी जी,
नेता प्रतिपक्ष
लोकसभा, न्यू दिल्ली
विषय: मुस्लिम समुदाय के प्रति न्याय और सुरक्षा की मांग।
आदरणीय, श्री राहुल गाँधी जी,
मैं आपको यह पत्र भारत के मुस्लिम समाज की ओर से लिख रहा हूँ। सबसे पहले, हम आपको 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक की सफलता के लिए और आप को लोकसभा में विपक्ष का लीडर चुने जाने को लेकर हार्दिक बधाई देते हैं। इस ऐतिहासिक जीत में हमारे मुस्लिम समुदाय ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और हम इस पर गर्व महसूस करते हैं। हमने बिना किसी शर्त, बिना किसी डिमांड के, केवल लोकतंत्र और न्याय की रक्षा के उद्देश्य से एकजुट होकर इंडिया ब्लॉक को समर्थन दिया। हमारे समाज ने पूरी एकता और उत्साह के साथ इंडिया ब्लॉक को समर्थन दिया। हमारा उद्देश्य था भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लंबे समय से चल रहे शासन को समाप्त कर एक नई और न्यायपूर्ण सरकार को स्थापित करना। चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक रहे और इंडिया ब्लॉक एक मजबूत विपक्षी ताकत बनकर उभरी, जिसमें कांग्रेस ने 100 सीटों पर विजय प्राप्त की। जबकि इंडिया ब्लॉक के दूसरे धड़े समाजवादी पार्टी 37 सीट, त्रिमूल कांग्रेस 29 सीट, डी.एम.के. 22, एन.सी.पी 8, शिव सेना उद्धव 9सीट पर कामयाब हुऐ हैं।
हालाँकि, 4 जून 2024, चुनाव परिणामों के बाद से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ होने वाली हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। यह घटनायें हमारे समुदाय के लिए बेहद चिंताजनक और दुखद रही हैं। निम्नलिखित घटनाएं इसका प्रमाण हैं:
- 7 जून 2024 छत्तीसगढ़ के रायपुर में हिदुत्वादी भीड़ ने तीन मुस्लिम लोगों की लिंचिंग कर दी। जिसमें सद्दाम कुरैशी, चाँद मियां ख़म को भीड़ ने मौके पर ही पिट पिट कर मार डाला। तीसरा गुड्डू खान की मौत 10 दिनों बाद होगई।
- 18 जून 2024 चरमपंथी हिन्दू समूह ने औरंगज़ेब उर्फ़ फरीद की पिट पिट कर हत्त्या कर दी। मॉब लिंचिंग के 10 दिन बाद उलटे पुलिस ने औरंगज़ेब सहित 10 लोगों पर लूट का झूठा मुकदमा कर देती है।
- 22 जून 2024 को गुजरात के चीखोदरा में क्रिकेट टूर्नामेंट देखने गए 23 वर्षीय सलमान वोहरा को हिंदूवादी भीड़ ने पिट पिट कर मार डाला।
- 22 जून को एक आदिवासी की ईसाई धर्म अपनाने में छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में हत्त्या कर दी गई।
- 28 जून 2024 को फ़ोन चोरी के के शक में 37 वर्षीय इरशाद आलम को कोलकाता में भीड़ ने पिट पिट कर हत्त्या कर दी।
- 15 जून 2024 को तेलंगाना के मेदक जिले में हिन्दू वादी भीड़ ने मिहाजूल उलूम मदरसा और एक पास के हॉस्पिटल में हमला कर कई लोगों को घायल किया और प्रॉपटी को काफ़ी नुकसान पहुँचाया। गुंडे रात भर मुस्लिमों के दुकानों पर हमला करते रहे।
7.17 जून 2024 बालासोर ओड़िसा में चरमपंथी हिंदूवादी भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में गौकसी के शक में एक मुस्लिम घर में घुसकर मारपीट, हंगामा किया। घर में रखे फ्रीज़ को चेक किया।
- 21 जून 2024 राजस्थान, जोधपुर के सूरसागर इलाके में पुलिस की मौजूदगी में सांप्रदायिक दंगे हुऐ। मुसलमानों के घरों और दुकानों में लूट पाट हुआ, अगज़नी की गई। 50 से ज़्यदा लोग घायल हुऐ।
- 19 जून 2024 हिमाचल प्रदेश के नाहन में गौकसी की शक में एक कपड़ा व्यपारी जावेद के दुकान में पुलिस की मौजूदगी में लूट पाट किया गया। पुलिस की जाँच में मामला झूठा निकला। 16 मुस्लिम परिवार नाहन से पलायन करने में मज़बूर हुऐ।
- माध्यम प्रदेश मंडला में अधिकारियो ने गौकसी की शक में एक मुस्लिम परिवार की घरों में बुलडोज़र चलाकर ज़मीदोज़ कर दिया।
- माध्यम प्रदेश रतलाम जिले के जावरा क़स्बा में एक मंदिर में गौ मास फेंके जाने के शक में चार मुस्लिम युवकों के हिरासत में लेकर तुरंत इनके घरों में बुलडोज़र चलाकर तबाह कर दिया गया।
- यूपी लखनऊ में मुस्लिम इलाकों में रिवर फ्रंट के नाम पर 50 साल पुरने आबादी को बुलडोज़र चलाकर तबाह कर दिया गया। 1800 से भी ज़्यदा इमरातों को तबाह कर दिया गया जिसमें 100 दुकान थे और 4 धर्मिक स्थल।
- 30 जून 2024 को झारखण्ड, कोडरमा में एक हिंदूवादी भीड़ ने मस्जिद के इमाम मो. शहाबुद्दीन जो एक मस्जिद के इमाम थे हज़ारीबाग बारकट्टा के मस्जिद में इमामत करते थे। बाइक से नमाज़ पढ़ाने जा रहे थे रास्ते में एक महिला से टक्कर होगा जाने के बाद भीड़ दाढ़ी टोपी देख कर पीटना शुरू कर दिया और मौके पर ही मौत होगई।
- इसके इलावा हर दिन कई छिटपुट घटनायें मुसलमानों के साथ हो हुआ है। अलग अलग छेत्र में मस्जिद की 4 इमामों की लाश पाई गई है। हत्त्यारों का पता भी नहीं चला है।
- उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में हिन्दू सांप्रदायिक मानसिकता वाले दुकानदारों और लोगों ने 20 वार्षिय फैज़ान और उसके दोस्त को सिर्फ इस बात के लिए बुरी तरह पीटा गया कियों की इसने ख़रीदे सामान को वापस करने को कहा था। हद तो और है की इन्ही के खिलाफ एफआईआर भी कर दिया गया।
इन सभी घटनाओं ने हमारे समुदाय को गहरे आघात में डाल दिया है। हम यह मानते हैं कि मुस्लिम समुदाय ने इंडिया ब्लॉक को समर्थन देकर अपना कर्तव्य निभाया, लेकिन अब वक्त है कि इंडिया ब्लॉक, विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी, हमारे पक्ष में खड़ी हो और हमारे न्याय और सुरक्षा के लिए आवाज उठाए।
आपसे विनम्र निवेदन है कि इन घटनाओं की कड़ी निंदा करें और सुनिश्चित करें कि इन पर उचित कानूनी कार्रवाई हो। हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा के लिए सशक्त और प्रभावी कदम उठाएँगे। हम आपसे और इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं से अनुरोध करते हैं कि इन मुद्दों को गंभीरता से लें और मुस्लिम समुदाय के पक्ष में न्याय की आवाज़ बुलंद करें। हमारी समाज आप से निम्नलिखित मांग करती है।
- मुस्लिम विरोधी घटनाओं की कड़ी निंदा की जाए और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
- सुरक्षा की गारंटी मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वे बिना किसी भय के रह सकें।
- समाज में धार्मिक सद्भावना और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएं।
- उन सभी अपराधों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए जो मुस्लिम विरोधी हैं।
- मॉब लिंचिंग पर केंद्र के द्वारा क़ानून बनाया जाय इस बात पर लोकसभा और राजयसभा में आवाज़ बुलंद किया जाये।
- बुलडोज़र क़ानून के खिलाफ देश भर में आंदोलन किया जाय।
हमारा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक इन मुद्दों पर उचित ध्यान देगा और हमारे समुदाय को सुरक्षा और न्याय प्रदान करेगा। हम आपके समर्थन और सहयोग की आशा करते हैं और विश्वास करते हैं कि आप हमारी आवाज को संसद और समाज में प्रभावी ढंग से उठाएंगे।
आपका धन्यवाद और समर्थन के लिए आभार।
भवदीय,
तनवीर अहमद
मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि
9431101871.
C. C. to : आदरणीय श्री अखलेश यादव, आदरणीय श्रीमती ममता बनर्जी, आदरणीय श्री एम. के. स्टालीन, आदरणीय श्री शरद पवार, आदरणीय श्री उद्धव ठाकरे, आदरणीय श्री तेजस्वी यादव, आदरणीय श्री हेमंत सोरेन,