सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि.) ने की शिष्टाचार भेंट
रांची, 5 दिसंबर 2025 ।
झारखंड विधानसभा परिसर में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि.) ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ का बैज लगाकर सेना के प्रति सम्मान और समर्थन का संदेश दिया।

बैज लगाए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि.) तथा उपस्थित सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों और वर्तमान सैन्य बलों के जवानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें अपने सैनिकों के त्याग, समर्पण और राष्ट्रसेवा के योगदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है।
इस मौके पर अपर निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय कर्नल एस.पी. गुप्ता, राज्य प्रबंधक, सैनिक बाजार ले. कर्नल पी.के. झा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि झंडा दिवस के अवसर पर राज्यभर में जन जागरूकता कार्यक्रम और अंशदान संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याणकारी कार्यों को और अधिक मजबूती मिल सके।
सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित यह शिष्टाचार भेंट न केवल सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि राज्य सरकार और रक्षा बलों के बीच सहयोग एवं संवेदनशीलता को भी प्रकट करती है।

