गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
आयुष विभाग की ओर से जिले में स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष पहल को आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने पर बल दिया जा रहा है।

आज मंगलवार को जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलजोड़ा सहित अन्य 24 विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी और ध्यान जैसे अभ्यास कराए गए।
आयुष विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और योग एवं आयुष पद्धतियों को जन-जन तक पहुँचाना है। अधिकारियों ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से बच्चों में एकाग्रता, स्मरण शक्ति और प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।

विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि योग प्रशिक्षण बच्चों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा और इससे उनकी दिनचर्या में अनुशासन तथा स्वास्थ्य के प्रति सजगता आएगी। कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और बच्चों को नियमित रूप से योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।