गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड सरकार के पिछड़े वर्ग आयोग, रांची के माननीय अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य लक्ष्मण यादव एवं सदस्य नरेश वर्मा तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं। यह दौरा 10 से 12 सितम्बर, 2025 तक जारी रहेगा।
आगमन पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संजय कुमार दास ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोग के माननीय अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में पिछड़े वर्गों से जुड़े मामलों की समीक्षा करना, योजनाओं की प्रगति का आकलन करना तथा जातीय समुदायों की समस्याओं और आवश्यकताओं पर विमर्श करना है।
कार्यक्रम के अनुसार, 10 सितम्बर को आयोग का आगमन साहिबगंज परिसदन में हुआ। 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पिछड़े वर्गों से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी। अपराह्न 3 बजे क्षेत्र परिभ्रमण किया जाएगा, जबकि शाम 6 बजे परिसदन लौटकर विश्राम होगा।
12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ओमर वैश्य जाति संबंधी आवेदन पर विचार विमर्श हेतु स्थानीय पदाधिकारियों और जाति प्रतिनिधियों की बैठक होगी। दोपहर 2 बजे आयोग गिरिडीह के लिए रवाना होगा।
आयोग का यह तीन दिवसीय दौरा पिछड़े वर्गों की समस्याओं को समझने, उनके समाधान की दिशा में कदम उठाने और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण साबित होगा।