सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
वीरों की धरती भोगनाडीह रविवार को खेल भावना और युवा जोश से सराबोर दिखी। राजमहल लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने किया। इस आयोजन का सौजन्य राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य साहू ने किया, जिसने पूरे इलाके में खेल और उत्साह का नया वातावरण बना दिया।

शुभारंभ समारोह में प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन की भावना को भी प्रबल करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को निखारें और जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बालमुकुंद सहाय, पूर्व विधायक श्री अनंत ओझा और श्री लोबिन हेंब्रोम समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल खिलाड़ियों और दर्शकों की ऊर्जा से गूंज उठा।
आयोजन समिति के अनुसार इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न पंचायतों और प्रखंडों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार की भी घोषणा की गई है।

भोगनाडीह का यह ऐतिहासिक आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

