हिंदी के महान लेखक व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती के अवसर पर राज्य के प्रतिष्ठित डीएभी कपिलदेव स्कूल में दसवीं एवं 12वीं के स्कूल टॉपर्स एवं स्कूल के स्टेट टॉपर्स का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यालय के प्रिंसिपल एमके.सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे मुख्य रूप से उपस्थित होकर 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया एवं बच्चों का हौसला अफजाई किया।
सर्वप्रथम मॉर्निंग असेंबली में प्राचार्य ने पासवा अध्यक्ष एवं बच्चों का अभिवादन किया।
बच्चों,शिक्षकों को संबोधित करते हुए पासवा अध्यक्ष ने कहा बच्चे हमारे भविष्य हैं और राष्ट्र निर्माता भी। आज की 21वीं सदी के दौर में अवसर भी हैं तो चुनौतियां भी।आज की पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करनी है। 10वीं एवं 12वीं के बच्चे जिन्होंने अच्छे नंबर से पास किया है उनका भविष्य उज्जवल हो और माता-पिता व गुरुजनों का हमेशा मान बढ़ाने का काम आपको करना है।आलोक दूबे ने कहा डीएभी कपिल देव के प्राचार्य एमके सिन्हा ने अपना पूरा जीवन बच्चों के लिए समर्पित कर दिया। दो कमरों से प्रारंभ हुआ यह स्कूल आज झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित एवं विख्यात स्कूल बन चुका है, जहां के बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज जिस मनु भाकर पर पूरा राष्ट्र अभिमान कर रहा है वह बच्ची भी डीएभी से ही शिक्षा प्राप्त की है और डीएभी कॉलेज में आज भी पढ़ रही है।शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।
आलोक दूबे ने पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी बच्चों को आज एक टास्क भी दिया कि आज हर बच्चा अपने घर या आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाएगा और उसकी रखवाली भी करेगा।इस बाबत बच्चों को संकल्प भी दिलवाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमके सिन्हा ने कहा हमारे बच्चे हमारा गुरूर है, जिन्होंने डीएभी की अनुशासन, शिक्षा, स्पोर्ट्स स्पिरिट का अनुपालन किया और बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।
बच्चों की प्रतिभा सम्मान सामरिक उपरांत स्कूल के क्रिकेट एवं रेसलिंग का अवार्ड फंक्शन में आयोजित किया गया जिसमें 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष के बच्चों को गोल्ड सिल्वर और कांच पदक से सम्मानित किया गया वहीं रेसलिंग में महिला बच्चे और बच्चियों के गोल्ड सिल्वर कांच पदक देकर अलग-अलग टीम को सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने विद्यालय के शिक्षक एस.के.राणा,पी. सारंगी, मोहित कुमार,सी.एस.ठाकुर, आराधना सिन्हा,निलीमा दास,आनंद गोपाल, एसके सिंह,राजीव जायसवाल को भी मोमेंटो देकर उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हिंदी के महान लेखक व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती
Related Posts
Add A Comment