युवाओं में दिखा उत्साह, दर्जनों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत विभिन्न सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बैनर तले बरहरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर साहिबगंज भाजयुमो जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडल और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता पासवान विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ओआरएस घोल, फल, मिठाई और अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडल ने कहा—
“सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। रक्तदान महादान है और निश्चित रूप से यह किसी न किसी की जान बचाने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना के साथ हम सभी को समाज के लिए निरंतर सेवा कार्य करते रहना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, क्योंकि किसी भी जरूरतमंद के लिए यह जीवनदायिनी साबित होता है।
शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर मानवता और सेवा भाव का परिचय दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजयुमो तीनपहाड़ मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार, अरविंद पांडेय, प्रेम शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर युवाओं के उत्साह और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि सेवा और सहयोग ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा साधन है।
