पहले गोड्डा में रात में चलता था बालू का कारोबार अब चलता है दिन में अवैध बालू का ट्रेक्टर और जुगाड़ गाड़ी से लगातार अब चल रहा है थाना और प्रसाशन के मिली भगत ये दर्शाने लगा है अब बेलगाम बालू की धुलाई होंगी कहावत है साइंया हो गइल कोतवाल अब डर कहें का सूत्रों के मुताबिक एक ही चालान से कई बार ट्रेक्टर से बालू की होती है दुलाई ये गोरख धंदा प्रसाशन के नांक के निचे होता है प्रसाशन मौन थाना हो गया अंधा अब किया होगा आगे पता नहीं समाजिक कार्यकर्त्ता व महासचिव किसान संघर्ष समिति के मदन कुमार मण्डल ने कहा की जिला प्रसाशन के द्वारा अंधाधून व यूद्ध स्तर पर हो रहे बालू उतखन्न पर शिकायत करने के बाद भी करवाई नहीं हो रही है पुलिस व खनन विभाग द्वारा अवैध उगाही की जा रही है

