गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर पाइप रोड में ट्रेनों से चोरी हुए सामानों की अवैध खरीद-बिक्री के एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज को 18 जनवरी 2026 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना एवं आरपीएफ साहेबगंज की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।
सूचना के सत्यापन के बाद गठित छापामारी दल ने अखिलेश कुमार भगत के हबीबपुर पाइप रोड स्थित आवास पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के अंदर छुपाकर रखे गए कई कीमती सामान बरामद किए गए, जिन्हें आरोपी की पत्नी नगमां परवीन द्वारा छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, एयर पॉड, पावर बैंक, विभिन्न कंपनियों की घड़ियां, चांदी के आभूषण तथा सर्जिकल आइटम जब्त किए।
पुलिस ने इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 07/26, दिनांक 19.01.26 को धारा 317(4), 317(5), 112(2) एवं 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार महिला नगमा परवीन (उम्र लगभग 26 वर्ष), पति अखिलेश कुमार भगत, निवासी हबीबपुर पाइप रोड, थाना नगर, जिला साहेबगंज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी के दौरान बरामदगी का विवरण
एप्पल कंपनी के एयर पॉड : 2 अदद
विभिन्न कंपनियों के एयर पॉड : 2 अदद
मोबाइल फोन : 6 अदद
पावर बैंक : 2 अदद
चांदी का पायल : 8 जोड़ा
चांदी का बिछिया : 3 अदद
चांदी का चैन : 5 अदद
चांदी का ब्रेसलेट : 1 अदद
चांदी की अंगूठी : 8 अदद
चांदी का लॉकेट : 1 अदद
विभिन्न कंपनियों की घड़ियां : 25 अदद
विभिन्न प्रकार के सर्जिकल आइटम
इस कार्रवाई में नगर थाना एवं आरपीएफ साहेबगंज के कई अधिकारी शामिल रहे, जिनमें थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक प्रकाश रंजन, मो. आफताब अंसारी, आरपीएफ के हिमांशु कुमार हेमंत, अवर निरीक्षक सिदाम रविदास, हवलदार उमर इकबाल, अरविंद कुमार यादव, महिला आरक्षी जयमनी देवी तथा महिला आरक्षी दुर्गा यादव शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामानों की पहचान ट्रेनों में हुई चोरी की घटनाओं से मिलान कर की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो रेलवे यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी के सामानों की खरीद-बिक्री करता था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ी जोड़ने में जुटी है।
इस सफल कार्रवाई से रेलवे यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है, वहीं पुलिस की तत्परता से यह संदेश भी गया है कि जिले में चोरी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

