गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
छठ महापर्व के अवसर पर जिला प्रशासन की पहल पर आज ‘‘छठ घाट श्रमदान अभियान’’ के तहत साहिबगंज स्थित शकुन्तला सहाय घाट में सुबह 08 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया। आगामी छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह सामूहिक श्रमदान किया गया।

इस अभियान में सिविल सर्जन साहिबगंज, अंचलाधिकारी साहिबगंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक सहित नगर परिषद के सभी कर्मी, सफाईकर्मी और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने स्वयं सफाई कार्य में भाग लेते हुए छठ व्रतियों के लिए स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

अभियान के दौरान घाट परिसर की सफाई, कचरा उठाने, गंदगी हटाने, जलस्रोत के किनारों की सफाई और पहुंच पथ पर जमी मिट्टी की सफाई की गई। साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में विशेष सफाई कर कीचड़ हटाया गया और प्रकाश व्यवस्था की भी जांच की गई ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व आस्था, शुचिता और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की कि वे घाटों पर साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा इधर-उधर न फेंकें।

नगर परिषद की ओर से बताया गया कि इसके अलावे जिले के अन्य छठ घाटों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि सभी स्थानों को छठ पर्व के अवसर पर पूर्णतः स्वच्छ और सुगठित रूप प्रदान किया जा सके।

