उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, जरूरतमंदों को मिलेगी स्वास्थ्य सहायता राशि
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़ I
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई तथा पात्र लाभुकों को सहायता राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान समिति ने कुल 25 लाभुकों के आवेदन को मंजूरी दी, जिनमें अनुसूचित जनजाति के 8, अनुसूचित जाति के 1 तथा पिछड़ा वर्ग के 16 लाभुक शामिल हैं। ये सभी लाभुक विभिन्न गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जिन्हें स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना राज्य सरकार की एक जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य उपचार में आर्थिक सहयोग देना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत लाभुकों को शीघ्र सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि वे बिना विलंब के अपने इलाज को जारी रख सकें।
ज्ञातव्य हो कि इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
सहायता राशि का निर्धारण लाभुक की श्रेणी के अनुसार इस प्रकार है:
- व्यस्क लाभुक: ₹3,000 से ₹5,000 तक
- अव्यस्क लाभुक: ₹1,500 से ₹2,500 तक
- कैंसर पीड़ित व्यस्क लाभुक: ₹25,000 तक
- कैंसर पीड़ित अव्यस्क लाभुक: ₹15,000 तक
लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सहायता से वंचित न रहना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की यह पहल समाज के वंचित वर्गों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक संपन्न, 25 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, जरूरतमंदों को मिलेगी स्वास्थ्य सहायता राशि

