स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर दिए सख्त निर्देश
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
साहिबगंज के सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामदेव पासवान ने गुरुवार रात्रि को सदर अस्पताल साहिबगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) समेत कई महत्वपूर्ण इकाइयों का विस्तृत जायजा लिया।

डॉ. पासवान ने इमरजेंसी वार्ड में उपस्थित चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की तथा मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने वार्ड में उपलब्ध दवाइयों, उपकरणों और आपातकालीन सुविधाओं की स्थिति का भी अवलोकन किया।

इसके बाद सिविल सर्जन ने SNCU वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती नवजात शिशुओं की स्थिति, उनकी देखभाल, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि नवजात शिशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रत्येक शिशु को समय पर आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, और रिकॉर्ड संधारण की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने को कहा। सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी वार्डों में आवश्यक औषधियाँ, उपकरण और चिकित्सा कर्मी 24 घंटे उपलब्ध रहें, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
डॉ. पासवान ने कहा कि—
“मरीजों की बेहतर सेवा ही चिकित्सा प्रणाली की सफलता का आधार है। अतः सभी स्वास्थ्यकर्मी समर्पित भावना से कार्य करें और अस्पताल को जनता के भरोसे का केंद्र बनाएं।”
सिविल सर्जन के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों में सतर्कता देखी गई तथा मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने सदर अस्पताल साहिबगंज का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर दिए सख्त निर्देश

