गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आगामी दीपावली और महापर्व छठ पूजा को लेकर साहिबगंज नगर परिषद द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में नगर परिषद की ओर से गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों — शकुन्तला सहाय घाट, मुक्तेश्वर घाट और मदन मालवीय मोहन घाट — की व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

नगर परिषद की सफाई टीमों ने घाटों से कचरा, गाद एवं जलकुंभी हटाने का कार्य किया। साथ ही पूजा-अर्चना हेतु बनाए जाने वाले स्थानों को समतल कर व्यवस्थित किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए न केवल साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बल्कि प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, बांस-बल्लियों से बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा इंतज़ाम की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गंगा घाटों को पूरी तरह सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि दीपावली और छठ पर्व तक घाटों की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए।

स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने नगर परिषद के इस पहल की सराहना की और कहा कि स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित घाटों पर पूजा-अर्चना करने में श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा होगी।