उपायुक्त बोले- स्वच्छता को जीवनशैली बनाना ही सच्ची सेवा
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाली जल सहिया दीदियों एवं स्वच्छता कर्मियों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी कर्मियों के कार्य और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में प्रेरणादायी है।

उपायुक्त ने इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों की समीक्षा की और भविष्य में इसे और सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
“स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा है। जब हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले और गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लेगा, तभी हम एक स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण कर पाएंगे।” – उपायुक्त मनीष कुमार
उन्होंने आगे अपील की कि सभी लोग आगे भी स्वच्छता को बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें और अपने समुदाय को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में सहभागी बनें।

सामूहिक प्रयास पर बल
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। यह सहमति बनी कि स्वच्छता की आदतें तभी टिकाऊ हो सकती हैं जब समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।