आंगनबाड़ी केंद्रों पर विविध गतिविधियों का आयोजन, माताओं को मिला पोषण पैकेट
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत पाकुड़ जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को बच्चों और अभिभावकों की सहभागिता से विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषण, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से बच्चों के स्वागत और प्रार्थना से हुई। इसके बाद योगाभ्यास कराया गया, जिससे बच्चों में शारीरिक सक्रियता और अनुशासन की भावना विकसित हुई। बच्चों ने फूल, फल और पत्तों से आकर्षक रंगोली सजाई। “माँ के नाम एक पेड़” विषय पर बनाई गई विशेष रंगोली ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कई केंद्रों पर बच्चों ने पोषण आधारित कविताएँ प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों पर बने ABCD और 123 जैसे शैक्षिक चित्रों की मदद से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई गई। खाना खाने से पूर्व हाथ धोने और स्वच्छता अपनाने के महत्व पर विशेष जानकारी दी गई। तत्पश्चात सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया।

कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण (सुईकरण) भी संपन्न हुआ। वहीं माताओं को पोषण आहार संबंधी पैकेट वितरित किए गए, जिससे वे अपने बच्चों को संतुलित आहार उपलब्ध कराने के महत्व को समझ सकें।

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय पोषण माह केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि हमारे बच्चों के स्वस्थ भविष्य की नींव है। आंगनबाड़ी केंद्र इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बच्चों और अभिभावकों का आज का उत्साह बताता है कि समाज स्वास्थ्य और पोषण को लेकर गंभीरता से आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा स्वस्थ, पोषित और सशक्त बने।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक शामिल हुए और विविध गतिविधियों का आनंद उठाया। इस मौके पर बच्चों की मुस्कान और उनकी रचनात्मकता ने पोषण माह को खास बना दिया।