गोपाल शर्मा
झारखण्ड / साहेबगंज
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से 13 दिवसीय EDP For Micro Entrepreneur प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक श्री संजीव सिन्हा , आरसेटी के वरीय प्रशिक्षक श्री राजहंस कुमार प्रशिक्षक उपेंद्र गोप ने सभी प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य का कामना किये ।
श्री संजीव सिन्हा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं जो कि निशुल्क है आप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना खुद को रोजगारी कर बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं जिसमें बैंक आपको सहयोग करेगा अपने कार्यों को स्टार्ट करने में एवं आपको अपने बिजनेस को किस तरह करना है उसकी तकनीकी जानकारी पूर्ण रूप से दी गई। आरसेटी के प्रशिक्षक ने कहा की प्रशिशुओं को स्वामलंबी बनने हेतु उसको मोटिवेशन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गेमों के माध्यम से जैसे रिंग टॉस, टॉवर मेकिंग , बोट बिल्डिंग, आइस ब्रेकिंग से भी उन्हें उत्साहित किया गया ताकि उसके अंदर उद्यमशीलता की भावना जागृत हो और स्वयं को रोजगारी बनाएं मौके पर आरसेटी के वरीय प्रशिक्षक राजहंस कुमार प्रक्षिक्षक उपेंद्र गोप सहायक रंजीत कुमार ,आकाश कुमार एवं नीरज शर्मा संकाय उपेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार हंसराज कुमार उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कुल , राजमहल प्रखंडों से आए हुए कूल 35 प्रशिक्षुओ ने भाग लिए ।