गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
साहिबगंज जिला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को साहिबगंज सर्किट हाउस में नगर कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सतीश पासवान ने की।
बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं दादरा नगर हवेली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रभु टोकिया तथा साहिबगंज जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मणिशंकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

लोकतांत्रिक और पारदर्शी होगी प्रक्रिया
बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक श्री प्रभु टोकिया ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष के चयन हेतु तय की गई पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं
उम्मीदवार पार्टी की विचारधारा पर दृढ़ता से अडिग हो, कांग्रेस के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव रखता हो, पूर्व में संगठन को मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से किया हो, साफ-सुथरी और बेदाग छवि का धनी हो, आपराधिक पृष्ठभूमि से मुक्त हो, परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य राजनीतिक दल से जुड़ा न हो.

संगठन को पंचायत स्तर तक सशक्त बनाने की तैयारी
श्री टोकिया ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करना है। इसके तहत स्थानीय नेतृत्व को और अधिक सशक्त बनाने, संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने, लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने और जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया जा रहा है।
वन-टू-वन रायशुमारी
बैठक के बाद पर्यवेक्षक श्री प्रभु टोकिया और जिला प्रभारी श्री मणिशंकर ने नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ संगठन की मजबूती का संकल्प दोहराया।
