बरकत खान बोले – “लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी होती है”
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा प्रखण्ड के रामनगर पंचायत में गुरुवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के नेतृत्व में “वोट चोरी रोकने” को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रहे कथित हेरफेर, फर्जी प्रविष्टियों तथा वास्तविक मतदाताओं को सूची से बाहर करने जैसी प्रवृत्तियों के खिलाफ जन-जागरूकता पैदा करना और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना था।

अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा –
“लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी होती है। लेकिन मतदाता सूचियों में हो रही भारी गड़बड़ियों से यह नींव कमजोर हो रही है। लाखों प्रविष्टियाँ अधूरी हैं, कई नाम डुप्लीकेट दर्ज हैं और असली मतदाताओं के नाम सूची से ग़ायब हैं। कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों की सीधी अवहेलना है।”
कांग्रेस की प्रमुख मांगें
इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से निम्नलिखित ठोस कदम उठाने की मांग रखी –
1. मशीन रीडेबल मतदाता सूची (Machine Readable Voter List) फोटो सहित सार्वजनिक जाँच हेतु उपलब्ध कराई जाए।
2. प्रत्येक चुनाव से पहले जोड़ (Addition) व विलोपन (Deletion) की सूचियाँ तस्वीरों सहित सार्वजनिक हों।
3. गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर तत्काल कार्यवाही हेतु शिकायत निवारण प्रणाली (Grievance Redressal System) बनाई जाए।
4. अंतिम समय पर नाम जोड़ने/हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए और स्पष्ट कट-ऑफ तिथि घोषित की जाए।
5. मतदाता दमन (Voter Suppression) में शामिल अधिकारियों और एजेंटों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर, अनारुल खान, आफताब आलम, दाऊद शेख, शमशेर अली खान, कुतुबुद्दीन शेख, रैसुद्दीन शेख, अजहर शेख, सिद्धिक शेख, लाल मोहम्मद शेख, सैफुद्दीन शेख, तैयब शेख, साकिर शेख, कालू शेख, इंताज शेख, जौहर शेख, पोरमय मरांडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
