जिला कांग्रेस कमिटी साहिबगंज के कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, नेताओं ने याद किए दोनों महान विभूतियों के योगदान
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला कांग्रेस कमिटी साहिबगंज के तत्वावधान में आज जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने सदैव समाज के वंचित एवं गरीब तबके के उत्थान के लिए कार्य किया। उनकी नीतियां सामाजिक न्याय एवं आर्थिक समानता पर केंद्रित थीं। कठिन परिस्थितियों में भी निर्णायक फैसले लेने की उनकी क्षमता अद्वितीय थी। श्री खान ने कहा कि अपने अंतिम कार्यकाल में उन्होंने देश को आर्थिक मंदी से उबारा और 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व पटल पर भारत की शक्ति का परिचय कराया।

उन्होंने इंदिरा गांधी के उस प्रसिद्ध उद्बोधन को उद्धृत किया जिसमें उन्होंने कहा था — “अगर देश की सेवा करते हुए मेरी जान भी चली जाए तो मुझे गर्व होगा। मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश के विकास में योगदान देगा।”
इसी क्रम में श्री खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को भी नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के निर्माण और एकता-अखंडता की भावना को मजबूत करने में पटेल जी की भूमिका अतुलनीय रही। उन्होंने कहा कि “देश को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल भारतीय एकता और समर्पण के प्रतीक हैं। उनके आदर्श आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”

कार्यक्रम के दौरान सभी कांग्रेसजनों ने दोनों महान विभूतियों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अनुकूल मिश्रा, बासुकीनाथ यादव, सरफ़राज़ आलम, रामसिंगार ओझा, मो. सलाउद्दीन, दिलीप गुप्ता, मो. रिज़वान, अली कुरैशी, सतीश पासवान, देवेंद्र ठाकुर, मो. अल्ताफ हुसैन, देवराज सिंह, सिफरान अली, मातल टुडू सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

