गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित घाघरजानी सभागार में बुधवार देर शाम उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने मनरेगा, आवास योजना, आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल, सड़क, कृषि सहित सभी विभागीय योजनाओं की प्रगति जानी और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

आवास योजना—लंबित कार्य हर हाल में पूरा करें: डीसी
उपायुक्त ने आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण के सभी लंबित आवास तय समयसीमा पर पूरे किए जाएं।
विशेष रूप से केन्दुआ, घाघरजानी और धोवाडांगा पंचायतों में लंबित आवासों को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने स्पष्ट कहा—
“अब बालू की उपलब्धता में कोई समस्या नहीं है। लाभुक और कार्यकर्ता गंभीरता दिखाएं और जल्द से जल्द मकान पूर्ण कराएं।”
मनरेगा योजनाओं पर सख्ती — अगले महीने निरीक्षण करेंगे डीसी
- डीसी ने रोजगार सेवकों को गुणवत्ता और समयबद्धता पर खास जोर देने को कहा।
- उन्होंने कहा कि अगले माह के पहले सप्ताह के बाद वे स्वयं योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगे।
ई-केवाईसी लंबित, डीसी की कड़ी चेतावनी

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि 73% राशन कार्डों में ई-केवाईसी लंबित है, जिसे उन्होंने असंतोषजनक बताया।
डीसी का निर्देश—
- सभी लाभुक इस माह तक प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी पूरी करें।
- अन्यथा कार्ड से नाम हटाने की कार्रवाई होगी।
- आहार दिवस पर सभी डीलर लाभुकों तक खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें
पेयजल–सड़क को सर्वोच्च प्राथमिकता, तुरंत भेजें प्रस्ताव
15वीं वित्त आयोग की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि—
“जहां भी पेयजल या सड़क की समस्या है, विभाग तत्काल प्रस्ताव भेजे। सरकार समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
रक्तदान, कालाजार-कुष्ठ उन्मूलन और कृषि पर भी दिए निर्देश

- 24 अक्टूबर को आयोजित रक्तदान शिविर में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश।
- कालाजार एवं कुष्ठ उन्मूलन अभियान को और प्रभावी बनाने पर बल।
- किसानों से दलहन-तिलहन और खरीफ के साथ संतुलित खेती अपनाने की अपील।
- अधिकतम क्षेत्र में एक समान फसल रोपण का सुझाव, ताकि उत्पादकता बढ़े
कर्मयोगी सम्मान से जिले का गौरव बढ़ा—डीसी
बैठक के दौरान प्रेजेंटेशन में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दिलीप टुडू ने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और डीसी को कर्मयोगी अभियान में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।
इस पर उपायुक्त ने कहा—
“यह सम्मान पूरे जिले की मेहनत और टीमवर्क का परिणाम है। हर विभाग ईमानदारी से काम करे, ताकि पाकुड़ को राष्ट्रीय पटल पर और पहचान मिले।”
उत्कृष्ट पदाधिकारियों को सम्मान
बैठक के अंत में उत्कृष्ट कार्य के लिए
- बीडीओ दिलीप टुडू।
- अंचलाधिकारी मनोज कुमार।
- प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निर्मल हेम्ब्रम
को सम्मान-स्वरूप कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
बैठक में बीपीओ ट्विकल चौधरी, बीआरसी सह बीपीओ किशन भगत, सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम, पंचायत प्रतिनिधि, पीडीएस डीलर, पंचायत सचिव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।