गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त श्री हेमंत सती ने आज समाहरणालय परिसर स्थित EVM वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) के सुरक्षित रखरखाव, प्रबंधन एवं निगरानी से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन पर विशेष जोर दिया।

उपायुक्त ने वेयरहाउस की भौतिक सुरक्षा, एक्सेस कंट्रोल, फायर सेफ्टी सिस्टम, तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वेयरहाउस में स्थापित सभी सुरक्षा प्रणालियों का नियमित परीक्षण हो, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि—
- सभी प्रवेश–द्वारों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो,
- परिसर की 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाए,
- वेयरहाउस से संबंधित रिकॉर्ड एवं लॉगबुक को अद्यतन रखा जाए,
- किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णत: रोक सुनिश्चित हो।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री गौतम भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुनीता किस्कू, तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अधिकारियों का कहना है कि नियमित निरीक्षण से न केवल पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में विश्वास और विश्वसनीयता भी सुनिश्चित होती है।
