कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया गया विशेष जोर
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं — जैसे तालाब निर्माण, परकुलेशन टैंक, डिप बोरिंग, पंपसेट वितरण, मिनी ट्रैक्टर एवं मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना — की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में कार्य की गुणवत्ता तथा समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों के दौरान भूमि विवाद उत्पन्न हो रहे हैं, उनका त्वरित निपटारा किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक समय पर पहुंच सके।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रत्येक परियोजना स्थल की नियमित निगरानी और भौतिक जांच की जाए। जांच की रिपोर्ट समय-समय पर कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि योजनाओं की उपयोगिता और प्रभाव का सटीक मूल्यांकन किया जा सके।
बैठक में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा भूमि संरक्षण योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु जारी इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जिले में कृषि आधारित जल संरक्षण एवं सिंचाई सुविधाओं को नई दिशा मिलेगी।

