सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने एवं पोषण वाटिका को बढ़ावा देने पर जोर
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला प्रशासन की विकास योजनाओं की गति को और तेज करने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्थापना शाखा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) एवं अंचलाधिकारी (CO) शामिल हुए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सरकारी जमीनों एवं तालाबों पर हो रहे अतिक्रमणों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अतिक्रमणों को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कराया जाए तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट शीघ्र जिला मुख्यालय को प्रेषित की जाए। उपायुक्त ने कहा,
“सरकारी भूमि या जलस्रोतों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।”
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने मिट्टी-मोरंग कार्य, कच्चा नाला निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालय परिसरों में पोषण वाटिका की स्थापना जैसी योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य न केवल ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि पोषण सुरक्षा एवं पर्यावरण संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि पात्र लाभुकों को समय पर आवास की सुविधा मिले, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय एवं नियमित निगरानी आवश्यक है।
स्थापना शाखा की समीक्षा के क्रम में उन्होंने अधिकारियों को लक्षित समय सीमा के भीतर सभी प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक सप्ताह प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर निगरानी और सक्रियता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला के सभी प्रखंडों से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। उपायुक्त ने अंत में कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और साहिबगंज जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाए।