गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी (JTDS) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाओं की समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि JTDS की सभी योजनाओं का मूल उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय समुदायों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। ऐसे में यह आवश्यक है कि योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता के साथ पहुँचे। उन्होंने फील्ड लेवल मॉनिटरिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर योजनाओं की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या या देरी को समय रहते दूर किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से न केवल ग्रामीण आजीविका में सुधार होगा बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति होगी। उन्होंने संबंधित विभागों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी परियोजनाओं में स्थानीय समुदाय की सहभागिता अधिक से अधिक हो।
बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) जेटीडीएस रवि शंकर महतो सहित विभिन्न प्रखंडों के परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी।
अंत में उपायुक्त ने कहा कि JTDS की योजनाएँ ग्रामीण परिवर्तन का माध्यम बन सकती हैं, बशर्ते इनका क्रियान्वयन समर्पण और पारदर्शिता के साथ किया जाए।

